गढ़वा : गढ़वा में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित होता जा रहा है। पिछले पांच दिनों में यह आंकड़ा 120 से ज्यादा हो गया है। 15 जुलाई को जिले में 27 कोरोना संक्रमित मिले थे, 16 जुलाई को 30, 17 जुलाई को पुनः एक बार 27 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 18 जुलाई को 18 व आज पुनः 18 नए संक्रमित मिले हैं। इसी के साथ गढ़वा में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 278 हो गई है। इसमें 151 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं।
इन पांच दिनों में जिले में 120 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। आज भवनाथपुर से एक कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके अलावा दो संक्रमित मझिआंव से व शेष गढ़वा प्रखंड के हैं। इसमें भी अधिकांश संक्रमित गढ़वा शहर के विभिन्न मोहल्ले के हैं।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनके रजक ने कहा कि लोगों को अपने घरों में रहना होगा।
गढ़वा में कोरोना संक्रमण का कम्युनिटी ट्रांसफर शुरू हो गया है। ऐसे में यह संक्रमण किस से किस में आ रहा है। इसका पता लगाना मुश्किल हो जा रहा है। आपके आसपास में, आपके बीच में कोरोना संक्रमित हो सकता है। ऐसे में इससे बचने का एकमात्र उपाय है कि आप अपने घरों में रहें। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।