भवनाथपुर : प्रखंड के अरसली उतरी पंचायत के बियार टोली और लामी टोला में करीब 50 गरीब असहाय परिवारों के बीच गांव के श्री राम सेना के द्वारा अनाज, मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया।
श्री राम सेना के गौतम सोनी, शुभम सोनी, प्रशांत चौबे, प्रभात कुमार, ज्ञान प्रकाश, राजीव सोनी, सुनील शर्मा, आदि ने बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या में आये दिन वृद्धि हो रही है। लोंगो के बीच सरकार के द्वारा जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार किये गए व कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा सिर्फ जनता के बीच लोकप्रियता के लिए मास्क व सैनिटाइजर वितरण किया गया जो ऊंट के मुँह में जीरा के बराबर है। हम सब युवा साथी ने अपना सहयोग राशि जमा कर जितना हो सका गरीबों के बीच अनाज व मास्क का वितरण करने का एक छोटा पंचायत स्तर पर प्रयास किया है।