whatshotDeveloped by : O2OSELL.COM
💗 22165792
नूतन टीवी एप गूगल प्ले से इनस्टॉल करें । Get it on Google Play
Loading...


काँटेक्ट ट्रेसिंग के लगातार बढ़ रहे मामले से कोरोना संकट गहराया

👁 834

access_time 04-07-2020, 06:57 PM


share


विवेकानंद उपाध्याय
चैनल हेड, नूतन टीवी

गढ़वा : काँटेक्ट ट्रेसिंग से कोरोना पॉजिटिव मामले जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, उससे साफ हो गया है कि गढ़वा जिले में कोरोना का फैलाव ट्रैवलिंग हिस्ट्री से काँटेक्ट ट्रेसिंग की ओर होने लगी है, जो भारी चिंता का विषय है क्योंकि गढ़वा जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या वैसे भी सैकड़ा पारकर 110 तक पहुंच गया है। ऊपर से इसमें करीब एक दर्जन लोग गैर प्रवासी है। तात्पर्य यह कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से ऐसे लोगों में कोरोना फैला है। रांची के हिंदपिढ़ी के बाद झारखंड में कोरोना का हॉट जोन बना। गढ़वा संक्रमितों की संख्या के मामले में जब से कोरोना के चंगुल में फंसा है जितना भी निकलने का प्रयास कर रहा है और जकड़ता ही जा रहा है, क्योंकि यहां के लोगों ने भारी लापरवाही बरती है। हालत यह है कि ना तो यहां सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन हो रहा है और नहीं मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने के प्रति लोग गंभीर दिख रहे हैं। यही कारण है कि पलामू प्रमंडल में कोरोना का सर्वाधिक प्रभाव गढ़वा जिले में ही देखने को मिल रहा है। प्रशासन भी पूरी तरह से लॉक डाउन हो अथवा अनलॉक डाउन उसका अनुपालन कराने में अब तक फैलियोर साबित हुआ है। ऊपर से अभी शादी विवाह का जो मौसम था उसमें लोगों का सामान्य दिनों की तरह जमावड़ा लगा। जहां पर निर्धारित संख्या 50 के बजाए पांच - पांच सौ लोग एक-एक शादी- विवाह समारोह में बे रोक-टोक शिरकत किए। जिसे देखने वाला कोई नहीं रहा। इसका दुष्प्रभाव भी कोरोना संक्रमण के फैलाव पर आने वाले दिनों में पड़ सकता है। इन्हीं सब लापरवाही का नतीजा है कि गढ़वा से करीब दोगुने आबादी वाले पलामू में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब करीब आधा है। ऐसे में कोरोना जिस प्रकार से अब ट्रैवलिंग हिस्ट्री से काँटेक्ट हिस्ट्री की ओर रुख कर रहा है यदि सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर चलने जैसे मामले में अब भी गंभीरता नहीं भरता गया तो निश्चित रूप से गढ़वा की हालत भी दिल्ली मुंबई जैसी हो सकती है विशेषकर जिला मुख्यालय गढ़वा की हालत कोरोना संक्रमण के फैलाव के मामले में ज्यादा ही बदतर है क्योंकि यहां ट्रैवलिंग हिस्ट्री से ज्यादा मामले संक्रमित के काँटेक्ट में आने के कारण फैल रहा है। हालत यह है कि गढ़वा शहर में ही अकेले संक्रमित से काँटेक्ट के कारण पहले दो बच्चे, फिर तीन, उसके बाद एक, पुन: दो लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं, जबकि मेराल में भी कोरोना संक्रमित से उसके संपर्क में आने से पॉजिटिव रिपोर्ट आ गया है। कहने का मतलब है कि तेजी से गढ़वा तथा आसपास में प्रवासी से करोना अब स्थानीय लोगों के बीच फैल रहा है। खबर है कि शहर के टंडवा में जो करोना संक्रमित पाया गया है उसके परिवार का सदस्य पेशे से चिकित्सक था जिसके काँटेक्ट में सैकड़ों शहर के लोग आए हैं। यहाँ तक कि उसके घर में हाल के दिनों में एक दावत भी चली थी जिसमें शहर के कई लोग शामिल हुए थे। कुछ ऐसा ही मामला चिनियां रोड से भी जुड़ा है। चिनिया रोड की जिस व्यक्ति में संक्रमण पाया गया है वह व्यक्ति सामाजिक कार्य से जुड़ा हुआ है। रोटरी क्लब से लेकर अभी तक उसके संपर्क काफी लोगों का ताल्लुकात रहा है, लिहाजा उसके काँटेक्ट में भी काफी लोग बताए जा रहे हैं। ऐसे में समय रहते यदि गढ़वा शहर के लोग नहीं चेते तथा प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर चलने जैसे मामले में सख्ती नहीं बरता तो फिर गढ़वा की मुश्किल और बढ़ सकती है। ऐसे में जरूरत है कि एक बार फिर नए सिरे से गढ़वा के लोगों को जागरूक किया जाए तथा प्रशासन भी दूसरे शहरों की तरह गढ़वा में कोरोना के फैलाव रोकने के लिए जरूरी मापदंडों का अनुपालन कराने के प्रति सख्त हो।


हमें यूट्यूब पे सब्सक्राइब करने के लिए Youtube लिखे लाल बटन को दबायें।





संबंधि‍त ख़बरें




Top 3 Trending Editorial :


#1

कोरोना संकट में जनता के बीच से गायब हैं, चुनावी नेता


access_time 28-05-2020, 12:49 AM

#2

जिंदगी की राह में भारी पड़ने लगा है लॉकडाउन


access_time 29-05-2020, 11:46 AM

#3

रोजगार नहीं मिलने से उत्पन्न हो सकती है अराजकता, मुँह बाए खड़ी है प्रवासी श्रमिकों के रोजगार का संकट


access_time 31-05-2020, 03:27 PM