place Current Pin : 822114
Loading...


वज्रपात के चपेट में आकर तीन लोगों की हुई मौत।

location_on हजारी access_time 20-May-21, 09:49 PM

👁 220 | toll 86



1jitendra paswan check_circle 0.5 star
Public

हज़ारी (गोमियाँ) :गोमियाँ प्रखंड अंतर्गत चुट्टे पंचायत स्थित चेलीया टांड ग्राम में ठनका गिरने से दो महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वही चार लोग जख़्मी हो गए जिन्हें गोमियाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार विसुन सिंह, लालमेन सिंह, बिसेसवर महतो, महेश महतो, तुलसी महतो, पूनकी देवी एवं कौशलया देवी मनरेगा के तहत निर्माण हो रहे कुआँ खुदाई का कार्य कर रहे थे तभी अचानक बारिस प्रारम्भ हो गई और बारिस से बचने के लिए समिप में स्थित एक मचान के निचे चले गए तभी जोर की गरज के साथ ठनका गिरा जिसकी चपेट में तमाम लोग आ गए जिसमें तुलसी महतो व उसकी पत्नी पुनकी देवी एवं कौशलया देवी की तत्काल मृत्यु हो गई तथा बिसुन सिंह, लाल मेन सिंह, बिसेसवर महती एवं महेश महतो गंभीर रूप से जख़्मी हो गए जिन्हे तत्काल गोमियाँ सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका उपचार चल रहा है. घटना की सुचना मिलते ही गोमियाँ विधायक डॉ. लम्बोदर महतो एवं गोमियाँ प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार स्वास्थ केन्द्र पहुँच कर घायलों का हाल चाल जाना और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. विधायक महतो ने कहाकि सरकार के द्वारा मिलने वाली तमाम लाभ दिलाया जाएगा. इस अवसर पर डॉ हलन बारला, सिस्टर कुमकुम, बिनोद सिन्हा सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play