स्वाँग। गोमिया स्थित टैकर स्टैंग के समीप जैन मंदिर के पास रेलवे कॉलोनी निवासी रवि पासवान के 4 वर्षीय पुत्र ओम कुमार पासवान खेलने के दौरान अचानक कुएँ में जाकर गिर गया। जिसके कारण उसका मौत हो गया। वहीं परीजनों ने बताया कि बच्चे की माँ अपने पुत्र को काफी देर तक नहीं देखने पर खोजबीन करने लगी तब तक बच्चा का कोई पता नही चल पाया। तब जाकर अंदेशा में बच्चे की खोजबीन करने के बावजूद नहीं मिलने पर कुछ देर बाद पता चला कि बच्चा कुआँ के पास खेल रहा था। तब परीजनों ने आनन फानन में कुएँ की तलाशी ली। तो बेहोंशी के हालत में कुएँ में डूबा मिला। किसी तरह स्थानीय लोगों के मदद से बच्चा को कुआँ से बाहर निकाला गया । और उसे तत्काल स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृत होने की खबर सुनने पर परीजनों का चित्कार से पूरा काॅलोनी रो पडा। तत्पश्चात बच्चे के दादा वन विभाग गोमिया में सिपाही के पद पर कार्यरत थे।वहीं खबर सुनकर पूर्व उप मुखिया चन्दन पासवान, महेंद्र पासवान, राजेश पासवान ने दुख जताया।