जांच उपरांत डाॅक्टरो ने किया मृत्य घोषित।
कथारा। कथारा ओपी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कथारा रेलवे काॅलोनी के समीप बहने वाली दामोदर नदी में शनिवार को दोपहर में कथारा मुख्य बाजार निवासी मो जमील खान के 15 वर्षीय पुत्र जयंन खान उर्फ जोया नहाने के क्रम में अचानक गहरे पानी में डुब गया जिसके कारण उसका मौत हो गया। वहीं घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त युवक नहाने के लिए कथारा से लगभग दो किलोमीटर दुर रेलवे काॅलोनी के बगल से बहने वाली नदी में नहाने गया था। लेकिन नहाने के क्रम में ही अचानक वह धीरे -धीरे गहरे पानी में चला गया । वहीं आस पास के लोग वहाँ पर उस युवक को पानी से बाहर नहीं निकलता देख । अंदेशा जताया कि अभी तक पानी से बाहर नहीं आया है। तत्पश्चात स्थानीय लोगों के द्वारा जब हो हल्ला किया गया। तब वहाँ पर लोगों की भीड़ लग गई और आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ साथ स्थानीय खेतको के गोताखोरों को भी तुरंत घटनास्थल पर लाया गया। और गोताखोरों ने कुछ ही देर में काफी मशक्कत के बाद युवक को गहरे पानी से बाहर निकाला गया । युवक को पानी से बाहर निकालकर लोगों के द्वारा पुलिस गाड़ी में ही डाल कर युवक को बोकारो थर्मल डीवीसी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर पी के नायक ने जांच कर युवक को मृत्यु घोषित कर दिया।वहीं घटना की सूचना पाते ही मौके पर गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, डीवीसी अस्पताल पहुँच कर मामले की जानकारी ली। जबकि घटना स्थल पर बोकारो थर्मल थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेश राम के अलावे पुलिस बल मौजूद थे। प्रशासन के द्वारा सभी कानुनी प्रक्रिया पुरी कर लेने के बाद शव को परिजनो को सौप दिया गया।