स्वांग। गोमिया रेलवे स्टेशन से महज़ 100 मीटर की दूरी पर बैंक मोड़ से गोमिया मोड के मध्य पर स्थित रेलवे फाटक के बैरीयर को एक आॅटो रिक्शा ने जोरदार टक्कर मारा जिससे बैरियर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं इसकी सूचना मिलने पर तुरंत गोमिया आरपीएफ शत्रुघ्न सिंह और उसके टीम मौके पर पहुँच कर सबसे पहले आॅटो रिक्शा को अपने कब्जे में ले लिया। तत्पश्चात आॅटो चालक भी घटनास्थल पर आॅटो को छोड़कर भाग गया। वहीं आरपीएफ ने बैरियर टूटने के कारण मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित ना हो इसको लेकर बैरियर को तुरंत बनवाया। वहीं बैरियर क्षतिग्रस्त होने के कारण काफी देर तक जाम लगा रहा। इस घटना के संबंध में आरपीएफ थाना प्रभारी विंध्याचल कुमार ने कहा कि रेलवे एक्ट अधिनियम के तहत आॅटो रिक्शा चालक पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।