स्वांग। गोमिया और कथारा के मुख्य मार्ग पर कोठीटांड स्थित सड़क पार कर रहे व्यक्ति को बाइकसवार ने मारा टक्कर। जिसके कारण पैदल सड़क पार कर रहे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो कर वहीं पर गिर गया। तभी वहाँ पर अगल बगल में उपस्थित लोगों ने आनन-फानन में नजदीकि अस्पताल सेवा सदन में लाया । जहाँ चिकित्सकों ने तुरंत इलाज करना शुरू कर दिया। वहीं बाइक सवार को भी काफी चौटें आई और बाइक भी थोड़ा-बहुत क्षतिग्रस्त भी हो गया । वहीं स्थानीय लोगों ने घायल हुए व्यक्ति की पहचान नेहरू हाई स्कूल रोड निवासी टेंपू चालक किरण जयसवाल के रुप में किया। और बाइकसवार की पहचान होंसिर स्थित देवीपूर निवासी के रुप में किया गया। फिलहाल दोनों घायल हुए व्यक्ति का इलाज चल रहा है।