place Current Pin : 822114
Loading...


साइबर अपराधियों ने बीएलओ के खाते से उडाया 74000 रुपये।

location_on स्वांग। access_time 22-Feb-21, 05:38 AM

👁 744 | toll 360



1jitendra paswan check_circle 1.0 star
Public

चंद्रपुरा। चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में साइबर अपराधियों ने अपने आप को प्रखंड का सेक्टर अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बता कर संतोषी देवी बीएलओ का चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के तरंगा पंचायत के एसबीआई चंद्रपुरा शाखा के खाता से ₹74000 की निकासी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं भुक्तभोगी संतोषी देवी ने घटना की लिखित शिकायत चंद्रपुरा थाना एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को कर दी है। दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि साइबर अपराधी ने अपने आप को प्रखंड का सेक्टर अधिकारी कह कर मोबाइल ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। वहीं डेविड कार्ड नंबर एवं बैंक का खाता संख्या मोबाइल के कैमरा द्वारा फोटो खींचकर मांगा। इसके बाद से ही मेरे खाता संख्या 34143593958 शाखा एसबीआई चंद्रपुरा से ₹74000 का निकासी कर लिया गया । जिस मोबाइल से मुझे फोन किया था उसका नंबर 7970806785 था। इसे लेकर चंद्रपुरा थाना एवं चंद्रपुरा बीडीओ को लिखित आवेदन दिया। जिसके आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रपुरा ने साइबर थाना बोकारो एवं चंद्रपुरा थाना को सूचनार्थ देते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु अग्रेषित किया है। बीएलओ संतोषी देवी ने बताया कि सेक्टर अधिकारी कह कर मुझसे अकाउंट वेरिफिकेशन कराने के लिए अकाउंट नंबर मांगा। साथ ही कहा कि किस बूथ पर ड्यूटी करती हो। तुम लोग प्रखंड में मानदेय की मांग करते हो। वेरिफिकेशन कर सारा पैसा वापस कर देंगे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play