स्वांग। गोमिया प्रखंड के स्वांग न्यू माइनस स्थित मां भगवती देवी दुर्गा मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ का समापन रविवार को कुँवारी कन्या पूजन व भंडारा के साथ सम्पन्न हो गया. इस दौरान महायज्ञ के अवसर पर पूजा अर्चना, महाआरती,हवन,भजनकीर्तन, प्रसाद वितरण आदि का कार्यक्रम किया गया. वहीं महायज्ञ पर पूजा अर्चना व यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.यज्ञाचार्य अवधकिशोर द्विवेदी एवं पुजारी परमाननंद झा के देखरेख में विद्वान पंडितों द्वारा यज्ञ मंडप में पूरे विधि विधान व मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ सम्पन्न कराया गया. इसी प्रकार अयोध्या से आये साध्वी सुश्री जया किशोरी जी व अन्य द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम किया गया.महायज्ञ को सफल बनाने में पुजारी परमाननंद झा, रविंद्र पांडेय,दिग्विजय सिंह, पूर्व मुखिया बिनोद कुमार पासवान,निवर्तमान मुखिया धनंजय सिंह,मिथलेश पाठक,रासबिहारी सिंह,धर्मेंद्र कुमार,लालमोहन सिंह,कुंजबिहारी पांडेय,उदयभान सिंह,संजीत पाठक,संतोष सिंह आदि उपस्थित थे.