स्वांग। गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत देवीपुर के मां खेलायचंडी मंदिर के मैदान में मुनी साव मेमोरियल डे- नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच शनिवार को प्रशासन एकादश एवं पत्रकार एकादश के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने हुए पुलिस एकादश की टीम 111 रन बनाया.वहीं जवाबी पारी खेलते हुए पत्रकार एकादश ने निर्धारित ओवर में मात्र 44 रन ही बना पाया और पुलिस एकादश की टीम 66 रन से विजयी रहा। मैन आफ मैच पुलिस एकादश के पुनीत कुमार को मिला. समारोह के मुख्य अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो व विशिष्ट अतिथि बेरमो डीएसपी सतीशचंद्र झा,पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार,बीटीपीएस थाना प्रभारी रविंद्र सिंह,,गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा,आईइएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी थे। इस समारोह के मुख्य अतिथि विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि खेल से ग्रामीण युवकों में एकता का भाव जागृत होती है और खेल से शरीर भी स्वास्थ्य रहता है। उन्होंने ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. सरकार द्वारा भी सभी क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है।वहीं गोमिया विधानसभा क्षेत्र में भी खेल को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य किया जाएगा।
बेरमो डीएसपी सतीशचंद्र झा ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के आयोजन से लोगों में आपसी सद्भावना बढ़ती है और शारीरिक व्यायाम भी हो जाता है। पुलिस विभाग द्वारा भी खेल प्रतिभागियों को बढ़ावा देने के लिए कार्य किया जा रहा है। मौके पर पूर्व मुखिया घनश्याम राम,प्रभारी मुखिया नन्दू प्रजापति,आयोजनकर्ता अमित कुमार गुप्ता, मनोज सिंह,रंजीत साव,दीपक कुमार, जोगेश साव,बीरेंद्र यादव,बिनोद कुमार राय,विनय साव,विपिन कुमार, राजकुमार यादव,रविंद्र प्रसाद,मनोज चंचल आदि उपस्थित थे।