जरंगडीह। जारंगडीह रेलवे स्टेशन के नजदीकी फाटक के बंद बैरियर को एक तेज रफ्तार हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण बैरियर टूटकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं गेटमैन ने तुरंत इस घटना की जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी । वहीं सूचना पाकर आरपीएफ के टीम मौके पर पहुँच कर हाईवा को जब्त कर लिया और चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं आरपीएफ के टीम ने कहा कि गाडी को अपने कब्जे में लेकर रेल अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। ।