स्वाँग। चंद्रपुरा प्रखंड के अंतर्गत घटियारी एवं चंद्रपुरा जोरिया के जंगल में असामाजिक तत्व के लोगों ने आग लगा दिया। जिससे पशु पक्षियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस आग की लपेटों से पशु पक्षियों इधर-उधर उड़ने एवं भागने लगे। आग से पक्षियों के अंडा एवं चूजा भी झुलस कर पूरी तरह से नष्ट हो गया। वहीं जंगल में आग की लपटें एवं धुंआ से राहगीरों के अलावे चंद्रपुरा रेलवे कॉलोनी, घटियारी के वासियों को धुआं से सांस लेने में काफी परेशानी हुई। तत्पश्चात आग कि लपेटों से पेड़ पौधे एवं पशु चारा भी राख में तब्दील हो गया। इस संबंध में स्थानीय लोगों के मुताबिक आग किसी असमाजिक तत्वों के द्वारा लगा दिए जाने से पूरा जंगल धू-धू कर जलने लगा। वहीं आग को बुझाने को लेकर कोई भी लोग आगे नहीं आया।