स्वाँग। आर्डियर अस्पताल के डॉक्टर , नर्स,समेत अस्पताल के कुल 20 कर्मियों ने गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बने वैक्सीनेंशन सेंटर में जाकर कोरोना बचाव वैक्सीन लगाया।वहीं वैक्शीनेशन सेंटर में कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर काफी भीड़ भी देखने को मिली । वहीं कोरोना टिकाकरण लगवाने में शामिल डाॅ0 रमेश रजक, डाॅ0 एन0 के0 रंजन, गुंजन सिंह, आशीर्वाद कुमार,मीना मंडल, संजय पासवान, कमला टुडु, पूनम हांसदा, अशोक गुप्ता,आकाश कुमार, संदिप घोष, रोहित साव,जय प्रजापति शामिल थे ।