स्वाँग। गोमिया में वेलेंटाइन डे मनाने का भी असर देखने को मिला । छुप छुपाकर कुछ प्रेमी जोडों ने अपना प्यार का इजहार किया तो कुछ प्रेमी ने बेधड़क अपनी प्रेमिका को लेकर दिनभर घुमते रहे। वहीं दर्जनों का संख्या में प्रेमी जोडा वेलेंटाइन डे पर पूरा दिन गोमिया रेलवे स्टेशन पर चक्कर काटते रहे। वहीं कुछ जोड़े ऐसे देखने को मिले जो सार्वजनिक जगहों पर निर्लज तरीके से अपना प्यार का इजहार कर रहे थे। वहीं उक्त रास्ते से गुजर रहे लोगों को शर्म से अपनी नजरें झुका लेनी पडती थी। लेकिन प्रेमी जोडा को इससे कोई फर्क नहीं पडता था । वहीं इनलोंगो का निर्लज तरीके से प्यार करता देख गोमिया रेलवे पुलिस ने खदेडना शुरु किया। और सभी प्रेमी जोडों को कडी हिदायत देकर गोमिया रेलवे स्टेशन से भगाया।