स्वाँग। आपरेशन स्माइल दुर्गापुर, सहयोगिनी संस्था बहादुर पुर एवं दिव्यांश जन सेवा ट्रस्ट गोमिया के संयुक्त तत्वावधान से रजिस्टर्ड हुए कटे ओंठ एवं तालु वाले 14 बच्चों, बच्चीयों समेत उनके अभिभावकों को आज गोमिया के साडम से दुर्गापुर रवाना किया गया। उपरोक्त तीनों संस्थाओं द्वारा दुर्गापुर पश्चिम बंगाल स्थित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था। जहां सभी पीड़ित बच्चे बच्चीयों का ऑपरेशन सहित सभी सुविधा निःशुल्क किया गया है, और दिव्यांश जन सेवा ट्रस्ट गोमिया के कार्यकर्त्ता द्वारा पीड़ित बच्चों को अभिभावक समेत रवाना किया गया है।