●कार्यशाला में जिले के 50 महिला शिल्पकारों ने भाग लिया
बोकारो। वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) के सौजन्य से दिनांक 12 फरवरी 2020 को झारक्राफ्ट बोकारो की ओर से चास स्थित न्यू प्रभात होटल चास में दो दिवसीय स्थानीय शिल्पकार पेंटिंग एवं बैम्बो क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला के मुख्य अतिथि सहायक निदेशक (हस्तशिल्प) भुवन भास्कर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। कार्यशाला में जेएसएलपीएस डीपीएम अनिता केरकेट्टा, क्लस्टर मैनेजर अजय कुमार, जनसंपर्क कार्यालय के अरविन्द कुमार, प्रॉजेक्ट मैनेजर जिला उधोग केंद्र श्री नागेन्द्र सिंह, डिजाइन सुश्री शैली, कला समीक्षक एवं फाउंडर धनबाद आर्ट अभिषेक कश्यप उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार मिश्रा ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन झारक्राफ्ट बोकारो के क्लस्टर मैनेजर अजय कुमार ने किया।
आर्थिक क्रियाकलापों से जुड़कर देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी दे रही है-
सहायक निदेशक भुवन भास्कर ने कहा कि आज की महिलाएं न सिर्फ घर मे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती है बल्कि विभिन्न प्रकार के आर्थिक क्रियाकलापों से जुड़कर देश के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी दे रही है। महिला शिल्पकारों से पूरे जोश और उत्साह के साथ अपने हुनर में और बेहतर कर मार्केट में भी अपनी पहचान बनाए रखने की शुभकामना दिया। साथ ही क्षेत्र में संचालित केंद्र व राज्य की विभिन्न योजनाओं सहित कार्यशाला के उद्देश्य विभिन्न प्रकार के विपणन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
50 महिला शिल्पकारों ने भाग लिया-
क्लस्टर मैनेजर अजय कुमार ने कहा कि आज के कार्यशाला में जिले के 50 महिला शिल्पकारों ने भाग लिया, जिनको कौशल विकास डिजाइन मार्केटिंग और सामाजिक सुरक्षा से संबंधित संचालित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। यह कार्यक्रम शिल्पियों के उत्थान के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिले में बांस से बने विभिन्न सामग्रियों का निर्माण किया जाता है तथा स्थानीय बाजार में उसकी बिक्री की जाती है। इसका व्यापार और अधिक बढ़ाने की दिशा में यह कार्यशाला कारगर साबित होगा।
महिलाओं के स्वावलंबन को लेकर भी जेएसपीएल की अहम भूमिका रही है-
जेएसएलपीएस के डीपीएम अनिता केरकेटा ने बताया कि जेएसएलपीएस ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को स्वरोजगार देने में काफी हद तक मददगार साबित हुआ है। महिलाओं के स्वावलंबन को लेकर भी जेएसपीएल की अहम भूमिका रही है। आयोजन को सफल बनाने में अरत कुमार, इंद्र नारायण शेखर बाबू, अश्विनी कुमार सिन्हा, विनोद कुमार, आशुतोष कुमार, गौरव कुमार अरविंद कुमार, दिनेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।