स्वाँग। स्वाँग स्थित माँ भगवती दुर्गा मंदिर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ न्यू माइन्स में आज से शुभारंभ किया गया। वहीं आज से कलश यात्रा में विधायक डाॅ0 लंबोदर महतो भी शामिल हुए। वहीं कलश यात्रा न्यू माइन्स कॉलोनी होते हुए,1/बी शिव मंदिर और स्वाँग परियोजना कार्यालय होते हुए कोनार नदी से जल उठाकर माँ भगवती के नारों के उद्घाघोष के साथ कलश को लेकर पुनः वापस माँ भगवती मंदिर में लाकर मंत्रोचार के साथ स्थापित किया। उसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान मंदिर कमीटि के सदस्य विनोद पासवान, रोहित यादव,राज कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।