स्वाँग। गोमिया के खुदगड्ढा बस्ती स्थित खुदगड्डा जलापूर्ति योजना के फिल्टर हाउस के प्रांगण में भीषण आग लगी। तत्पश्चात फिल्टर प्लांट के चारो ओर झाड़ियों में आग की लपटे फैल गई है। प्लांट में मौजूद ट्रांसफार्मर तक आग की लपटे पहुंची, आग लगातार बढ़ती जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया प्लांट स्थित 11 हजार के बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। मुखिया ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई।