स्वाँग। गोमों और बरकाकाना रेलखंड के बीच एक मालगाड़ी डुमरी विहार रेलवे स्टेशन और गोमिया रेलवे स्टेशन के बीच में मालगाड़ी कोयला लेकर गुजरने के क्रम में रेल पटरी टूटकर हुआ अलग जिससे बहुत बड़ा घटना टल गया। वहीं 59 बोगी में 42 वाँ बोगी में हुआ घटना। 17 बोगी वापस लौट गई।