कथारा। सीसीएल, कथारा प्रक्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब, कथारा में सीएसआर के अन्तर्गत दिव्यंगो के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 7 द्विव्यांग जनों को ट्राइसाइकिल एवं 2 दिव्यांगो को व्हील चेयर का वितरण किया गया। वहीं इस बांध, जारंगडीह, हजारी, पिपराडीह एवं झिरकी पंचायत के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लाभुकों का पहचान किया गया एवं उनके सहायतार्थ ट्राइसाइकिल एवं व्हील चेयर का वितरण किया गया।
इस दौरान भव्या महिला मंडल, कथारा की अध्यक्ष नीलम पंजाबी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य है कि समाज का हर वर्ग के अंदर द्विव्यांगो के प्रति करुणा हो एवं दिव्यांग लोगो के प्रति सभी के व्यवहार में बादलाव आएं। पूर्ण सहभागिता और समानता के तहत समाज में दिव्यांग जनों को बराबरी के अवसर, एवं उनके अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक करने और सामान्य नागरिकों की तरह उनकी सेहत पर भी ध्यान देने के साथ- साथ सामाजिक आर्थिक स्थिति को सुधारने आदि की आवश्यकता है। कथारा क्षेत्र अपने आस पास के क्षेत्र के पंचायतों के गरीब-असहाय एवं जरूरतमंद लोगो के सहायतार्थ हमेशा प्रतिबद्ध है और समय समय पर आवश्यकतानुसार कई कार्यों को करता रहा है। कोरोना काल के वक्त भी क्षेत्र के द्वारा सूखे अनाज, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया था। सभी कार्यालयों एवं आस पास के क्षेत्रों का सैनिटाईजेसन का कार्यक्रम नियमित अंतराल पर कराया जा रहा है।
अगले कुछ सप्ताह में क्षेत्र में कौशल विकास के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण, मोबाइल रिपेयरिंग एवं ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं शिक्षा, जलापूर्ति, स्वास्थ्य के क्षेत्र को प्राथमिकता देते हुए सी.एस.आर. के अंतर्गत आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे। चंदन कुमार ने बताया कि 3 दिसंबर 2020 को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर भी 10 ट्राइसाइकिल एवं 10 व्हील चेयर का वितरण किया गया था। इस मौके पर कार्मिक उपप्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल एवं सीएसआर अधिकारी चंदन कुमार, सरिता सक्सेना, स्मिता झा, डेजी कुमारी,के. अनिला कानापर्टी,संतोष मीणा, संजीदा आलम, मीना रत्नाकर,कामिनी कुमारी, उषा सिंह, सुमित्रा राम, सीमा सिंह, रिंकी सिंह, सुनीता पासवान, लालमती राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।