place Current Pin : 822114
Loading...


रामाधार सिंह का 19 वाँ पुण्यतिथि मनाया गया।

location_on स्वाँग। access_time 09-Feb-21, 07:53 PM

👁 471 | toll 225



1jitendra paswan check_circle 0.5 star
Public

जारंगडीह । बेरमो कोयलांचल स्थित कुरपनिया के नेता टिनू सिंह के आवास में बेरमो लोकजीवन मालिक बाबू नाम से समादृत स्वर्गीय रामाधार सिंह का 19 वाँ पुण्यतिथि मनाया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत दिप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया।वहीं कार्यक्रम में कई दल के वरीय नेता भी शामिल हुए । लोगों ने कहा कि बेरमो की धरती में मजदूर नेता सामाजिक नेता स्वर्गवास के बाद भी उनको इस तरह का कार्यक्रम कर उनकी जीवनी को दोहराया जाता है तत्पश्चात राकोमस नेता गिरजा शंकर पाण्डेय ने स्वर्गीय रामाधार सिंह को मजदुर हित एवं समाज हित कार्यों को बताया एक सूत्र में बांधने कि जरूरत है ।हम सभी को समाज कि जड़ को मजबुत करना होगा। वहीं बच्चों को भी समाजीक ज्ञान देना जरूरी है ।इस संबंध में तारकेश्वर माहतो ने बाँशुरी बजाकर झारखण्ड के सांस्कृतिक को याद कराया ।सन्डे बाजार से संगीत संध्या ग्रूप ने भजन के माध्यम से कार्यक्रम का समां बांधे रखा । गाईका आरोही चक्रवती ने एक राधा एक मिरा भजन कर शिमल कौर ने निमिया के डाल पर झुलेली झुलनवा की गीत परस्तुत की। तान्या प्रमानिक अजय मेहरा ढोलक पैड बंटी ओरगन नयन कुमार ने प्रस्तुत किये ।वहीं इस मौके पर पूर्व मंत्री अमर बाउरी,पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, बिएनके जीएम एमके राव नेता कामोद, नेता गिरजा शंकर पाण्डेय, विकाश सिंह, राकेश वर्मा, वरून कुमार सिंह, महिला अर्चनाचंदन कियारी, श्याम नारायण, अजय सिंह, हरि शंकर सिंह, सुजित घोस, जिप सदस्य भरत यादव ,रामचन्द्र सिंह ,सहित कई दिग्ज नेता शामिल हुए।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play