स्वांग
स्वांग स्थित नेहरू क्रीड़ा स्थल के मैदान में बोकारो जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित "बेरमो डिवीज़न क्रिकेट लीग" 2020-21के लिए विकेट पीच पूरी तरह तैयार हो चुका है। पीच को पूरी तरह ठोस बनाया गया है,रोजाना पानी और हैवी रोलिंग की गई है। सोमवार के सुबह पीच की विधिवत पूजा की गई। पूजा के बाद सत्यम सीनियर और सत्यम जूनियर के बीच टी-20 का ट्रायल मैच खेला गया। जिसमें सत्यम सीनियर ने जूनियर को 45 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीनियर ने 20 ओवर ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाया। जयकिशन ने शानदार नाबाद शतक बनाते हुए 101 रन एवं अंचल ने 35 रन बनाये। जबाबी पारी खेलते हुए जूनियर ने 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।वहीं गौतम ने शानदार 4 विकेट लिये।इस श्रृखंला के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्वांग में आयोजन के सदस्य सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बेरमो डिवीज़न क्रिकेट लीग 10 फरवरी से शुरू होगा।जिसमें पहला मुकाबला आर. ए. क्लब Vs एन.सी.सी. के बीच सुबह 9:00 बजे से खेला जाएगा।