जरंगडीह रिपोर्टर शंभू कुमार की रिपोर्ट।
जारंगडीह । जरंगडीह स्थित साइकिल दुकान के समीप कथारा और जरिडीह के मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार के चपेट में आने से बुजुर्ग झरी करमाली घायल हो गए। वहीं स्थानीय लोगों ने उक्त बाइक सवार को पकड कर बुजुर्ग को इलाज के लिए भेजा। वहीं स्थानीय लोगों ने इस संबंध में कहा कि बाईक की रफ्तार काफी तेज थी। वहीं स्थानीय अशोक मंडल के साथ अन्य लोगों के मदद से बुजुर्ग को इलाजरत के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं बाइक सवार को पकड कर पूरा इलाज का खर्चा करने के लिए कहा गया। बतातें चले कि बुजुर्ग जीवन यापन के लिए मजदूरी कार्य करता था।