स्वाँग। गोमिया स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में पासवान चेतना मंच का बैठक विनोद पासवान के अध्यक्षता में किया गया वहीं संचालन बद्री पासवान ने किया। इस बैठक में पासवान चेतना मंच के बेरमों अनुमंडलीय स्तर के पदाधिकारीयों भी शामिल हुए। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया। वहीं बैठक में सभी लोगों के द्वारा 27 अप्रैल को सार्वजनिक रुप में राहू पूजा करने का निर्णय लिया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने कहा कि राहू पूजा पासवान जाति के लिए एक शक्ति का प्रतिक है। वहीं समाज के सभी बुद्धिजीवियों ने राहू पूजा भूमि, पर पूजा करने का निर्णय लिया । जिसमें सभी लोगों ने अपनी सहमती जताई। वहीं समाज के वरीय पदाधिकारीयों ने (सेवा सदन अस्पताल)स्थित राहू पूजा स्थल का भी निरिक्षण किया। और बड़े ही पैमाने पर धूमधाम से पूजा करने के लिए सभी लोगों ने अपनी सहमति जताई। वहीं पूजा को लेकर सभी क्षेत्रों से मिलाकर चुनाव कराकर सदस्यों को चयनित कर उसे प्रभार दिया गया। तत्पश्चात बैठक में शिक्षा पर विशेष रूप से विचार किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज को आगे ले जाने के लिए शिक्षा के प्रति हमेशा जागरूक रहने का आवश्यकता है। तभी हम एक हर क्षेत्रों सफलता को हांसिल कर पाएंगे। शिक्षा के बिना पूरा जीवन अंधकार में चला जाता है। वहीं इस मौके पर मुख्य रुप से नरेंद्र कुमार, डोमन पासवान, पूर्व उप मुखिया चन्दन पासवान,सूरज पासवान, महेंद्र पासवान, भीम पासवान, केदार पासवान, सुनील पासवान,धनेश्वर पासवान, छोटन पासवान,अभिमन्यु पासवान,शिक्षक महिपाल प्रसाद, बंटी पासवान,प्रमोद पासवान,भागीरथ पासवान, सुबोध पासवान आदि लोग उपस्थित थे ।