गोमिया रेलवे स्टेशन के निर्माण में सामने आ रही अनियमितताएं ,डी०आर०एम० से की जांच की मांग।
स्वाँग। सी०पी०आई०(एम) के गोमिया प्रखंड सचिव राकेश कुमार ने धनबाद रेल मंडल के मंडल प्रबंधक को पत्र लिखकर गोमिया रेलवे स्टेशन के निर्माण में हो रही अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं गुणवंता पूर्ण स्टेशन के निर्माण की मांग की है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा प्लेट फार्म संख्या 01-02 के निर्माण में घटिया ईट, बालू, सीमेंट व सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्लेटफार्म में बन रहे यात्री शेड में लग रहे टाइल्स लगने के साथ ही उखड़ने लगे हैं। पत्र में उन्होंने लिखा है कि यात्री शेड में टाइल्स को अयोग्य कारीगरों द्वारा कराया जा रहा है जिसके कारण कहीं भी उसकी सुंदरता दिखाई नहीं पड़ रही है
उन्होंने कहा ऐसा प्रतीत होता है कि स्टेशन निर्माण के नाम पर सरकारी पैसे की बंदरबाट हो रही है। जैसे तैसे स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है अगर स्टेशन के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया तो निकट भविष्य में ही वह जर्जर हो जाएगी जिसका नुकसान यहां के यात्री व क्षेत्र के लोगों को होगा इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए।