बेरमो।
बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड मुख्यालय में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों के 18 स्टॉल लगाए गए थे। शिविर में करीब 3 करोड़ 67 लाख 52 हज़ार रुपये का संपत्ति वितरित किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला जज द्वितीय गुलाम हैदर तथा अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्टॉल का निरिक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया। शिविर में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये लाभुकों के बीच सुकन्या योजना,
मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, जेएसपीएलएस, दीदी बाडी योजना (बीज वितरण), किसान क्रेडिट कार्ड, सॉइल हेल्थ कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा कुप योजना, मनरेगा डोभा निर्माण, मनरेगा टी0सी0बी0 निर्माण, मनरेगा दीदी बाडी योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम विभाग-असंगठित मजदूर निबंधन, श्रम विभाग-कपडा वितरण, श्रम विभाग-असंगठित मजदूर लेबर कार्ड, आपदा प्रबंधन सदस्यता प्रमाण पत्र, सी०एन0टी0 परमिशन आचरण प्रमाण पत्र, भूमि सत्यापन प्रतिवेदन, पीएमईजीपी लोन तथा अन्य योजनाओं के स्वीकृत लाभुको के बीच स्वीकृति पत्र दिया गया। इसके अलावा पेंशन से संबंधित आवेदन भी लिया गया।
विकलांग और वृद्ध पेंशनधारी निराश लौटे
पिछले तीन माह से गोमिया प्रखंड के करीब आठ हजार पेंशनधारियों को पेंशन की राशि नही मिली है। वे भी इस शिविर में आये थे लेकिन वे निराश होकर लौट गए। बताया जाता है कि गोमिया प्रखंड में 11 हज़ार पेंशनधारी हैं, जिसमें आठ हजार पेंशनधारी को तीन महीने से पेंशन नही मिला है।
साबुन वितरण में हुई गड़बड़ी
एक स्टॉल में साबुन का वितरण किया जा रहा था। इस स्टॉल में ग्रामीण क्षेत्र से पहुँचे लोग कतार में लग कर साबुन ले रहे थे, लेकिन कुछ लोग जल्दी के चक्कर में स्टॉल में जमा हो गए। भीड़ को देख अधिकारी ने साबुन का वितरण करना बंद कर दिया और साबुन की पेटी गाड़ी पर रखकर चला गया। कतार में खड़े लोग साबुन की मांग करते रहे, लेकिन वे किसी की नही सुनी।
शिविर में बीडीओ कपील कुमार, सीओ ओमप्रकाश मंडल, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी हलन बारला, सीडीपीओ अलका रानी, अधिवक्ता सुभाष कटरियार, अवध किशोर सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, बीपीओ राकेश कुमार, महेश महतो, पीएलवी सुनिल पासवान, सहित सभी विभागों के पदाधिकारी थे।