स्वाँग। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली विभाग के द्वारा अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाया गया। जिसमें टिसरी टोला और रविदास टोला के दर्जनों लोगों को मुख्य तार से अवैध कनेक्शन लिया था। जिसे बिजली विभाग के कर्मियों ने रंगे हाथ पकड लिया। वहीं उक्त दर्जनों युवकों का अवैध कनेक्शन को काट कर जुर्माना लगाया गया। और चतरोचट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दिया गया। वहीं इस संबंध में कनीय विधुत अभियंता नरेंद्र मिंज ने बताया कि अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ चोरी कर रहे 6 युवकों पर चतरोचट्टी थानें में 5/21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है। छापेमारी के काफी मात्रा में पीविसी वायर जप्त किया गया है। वहीं इस छापेमारी के दौरान सहायक विधुत अभियंता गिरिधारी सिंह मुंडा, राजन यादव, उमेश कुमार, विनोद राम रवानी आदि उपस्थित थे।