जरंगडीह। नावाडीह प्रखंड के पेक नारायणपुर थाना में नवपदास्थित थाना प्रभारी सुधांशु श्रीवास्तव को पेक पंचायत की मुखिया सुखमती देवी के नेतृत्व में शुक्रवार को बुके व गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया । मुखिया सुखमती देवी ने थाना प्रभारी श्रीवास्तव को हरसंभव सहयोग कर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में सहयोग करने की बात कही । वहीं थाना प्रभारी ने कहा कि थाना प्रभारी के रुप में उनका यह पहला पोस्टिंग है । किन्तु यहां के लोगों के मिल रहे सहयोग से क्षेत्र में अमन चैन स्थापित करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा । श्रीवास्तव ने कहा कि किसी प्रकार की समस्या पर जनता बेझिझक पुलिस से सीधा संपर्क करे । किसी भी हाल में बिचौलिया प्रवृत्ति को हावी होने नहीं दिया जाएगा । निर्दोष जनता के हर समस्या पर पुलिस खड़ी रहेगी । उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में कोयला तस्करी होने नहीं दिया जाएगा । कही से कोयला तस्करी की सूचना मिलने पर ग्रामीण कभी भी फोन पर जानकारी दे सकते है । यहां आजसू प्रखंड अध्यक्ष मिस्रीलाल महतो, सांसद प्रतिनिधि दीप्पू अग्रवाल ,उपमुखिया जगरनाथ महतो, आजसू नेता अजय मंडल,
मेहन्द्र महतो, संतोष उजागर, वासुदेव शर्मा, कपिल महतो, संजय भारती , मासूम अंसारी, आनन्द साव आदि उपस्थित थे ।