place Current Pin : 822114
Loading...


नगर परिषद विघटन होने के खुशी में मुखियाओं ने पूर्व विधायक का किया भव्य स्वागत।

location_on स्वाँग। access_time 06-Feb-21, 08:26 AM

👁 397 | toll 242



1jitendra paswan check_circle 0.5 star
Public

स्वाँग। गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद व बबीता देवी ने गोमिया पंचायत स्थित गोमिया हाई स्कूल के समीप उनका भव्य स्वागत किया गया वहीं ससबेडा पंचायत, पलिहारी गुरुडीह के मुखिया ललिता देवी ने भी पूर्व विधायक का बुके देकर स्वागत किया।वहीं स्वांग दक्षिणी पंचायत के स्वांग वन बी पहुंचे। पंचायत प्रतिनिधियों ने गोमिया नगर परिषद को विघटित कराने पर ग्रामीणों, बुद्धिजीवियों व प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा आयोजित स्वागत सह अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। लोगों ने माननीय पूर्व विधायक के द्वारा गोमिया नप को विघटित करा कर आठ पंचायतो के ग्रामीण परिवेश की जनता को बड़ी राहत दिलाने का कार्य किया। यह गोमिया के लिए इस पहल को ऐतिहासिक बताया और पूर्व विधायक द्वारा का आभार जताते हुए आतिशबाजी कर अपनी खुशी को जाहिर किया । वहीं ग्रामीणों ने नेताद्वय को गुलदस्ता व माला पहनाकर स्वागत सह अभिनंदन भी किया। सबोंधित करते हुए विधायक जी ने कहा कि सबों की एकजुटता से गोमिया नप को विघटित कराया जा सका। इसके लिए सभी मुखियागण और यहां की जनता भी बधाई के पात्र है। समय रहते यहां के लोगों ने मामले को मेरे संज्ञान में लाया। जिसके बाद विघटन को आपसबो की ताकत से यह सफल हो सका। मौके पर हजारी मुखिया चंन्द्रदीप पासवान, स्वांग दक्षिणी मुखिया धनंजय सिंह, पालिहारी गुरूडीह मुखिया ललिता देवी,अमित पासवान, लुदु माँझी, संतोष साव, समाजसेवी दुलाल प्रसाद, सुरेश शर्मा, केदार स्वर्णकार, फिरोज खान, अर्जुन प्रजाति, अनन्त दास, भुनेश्वर महतो, घनश्याम महतो, गोविंद ठाकुर, देव प्रसाद, गणेश यादव, विनोद रजक, युगल रजक, नंदन विश्कर्मा, हबीब, प्यारेलाल,विजय पासवान ललन यादव, सबिर नरेश मण्डल, काली प्रजापति, मुन्नू ,मेहदी पासवान, बब्लू यादव, श्रवण कुमार सहित सैंकड़ो लोग थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play