जरंगडीह। बेरमो प्रखंड के अंतर्गत जारंगडीह उत्तरी पंचायत में वार्ड सदस्य ललित रजक एवं ग्रामीणों के द्वारा पीडीएस दुकानदार बलवंत सिंह नामक डीलर के द्वारा शनिवार को बाजार के दिन 3 क्विंटल खाद्यान्न को ले जाते हुए टेंपो चालक को रंगे हाथ पकड़ा। इस बीच बलवंत सिंह सामने आकर गरीबी दुहाई देकर छोड़ देने की बात करने लगा । जिसमे वार्ड सदस्य ललित रजक इसकी सूचना बेरमो पदाधिकारी वीडियो रोशन कुमार एवं सियो मनोज जी से फोन में डीलर के खिलाफ अनाज का कालाबाजारी करते पकड़े जाने की शिकायत की पहले भी बलवंत सिंह डीलर का डीलरशिप रोक दिया गया था काफी हंगामा होने के बाद टेंपो चालक अनाज ले जाते भाग निकला वहीं ग्रामीणो ने जानकारी दी पहले भी इनकी शिकायत हो चुकी थी पर बार-बार अपने कालाबाजारी का गोरख धंधा चलाता रहा कभी जरूरत पड़ने पर भी अनाज नहीं मिल पाता था वार्ड सदस्य ललित रजक के द्वारा पकड़े जाने पर ग्रामीणों ने भी डीलर बलवंत सिंह के नाम पर रोष जताया।