स्वाँग। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत खंभरा पंचायत में विस्थापित बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने कर्मा रविदास के अध्यक्षता में बैठक किया गया। इस बैठक के माध्यम से लोगों को एकजुट करने का कार्य किया गया। जिसमें विस्थापितों ने निर्णय लिया कि स्वांग कोलियरी एवं बंद पड़ी पिपराडीह कोलियरी में कई विस्थापितों की जमीन चली गई है, साथ ही साथ विस्थापित बेरोजगार संघर्ष मोर्चा को आगे के कार्य को लेकर विचार विमर्श भी किया गया l मौके पर विस्थापित बेरोजगार संघर्ष मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष अमित पासवान, उपाध्यक्ष गणेश प्रसाद यादव, सचिव मित्र जीत यादव उपसचिव सुरेश रविदास उप कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर रविदास एवं सैकड़ों विस्थापित ग्रामीण लोग मौजूद थे l