स्वाँग। गोमिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुम्हार टोला निवासी चिंता देवी को चास मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गोमिया थाना के सहयोग से महिला वारंटी के घर में जाकर छापेमारी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाया। वहीं बताते चलें कि चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधीगजार की एक नव विवाहिता की पिछले वर्ष नवंबर 2020 में हत्या के मामले में मृतका की सास चिंता देवी को गिरफ्तार करने के लिए गोमिया पहुंची थी। लेकन गोमिया थाना के सहयोग से महिला वारंटी को गिरफ्तार करने के लिए जब उसके घर में छापेमारी की गई तब तक पुलिस के पहुंचने से पहले वारंटी महिला घर से भाग गई।
वहीं इस संबंध में मुफस्सिल थाना के सअनि सुशील सोरेन ने कहा कि गुप्त सूचना के माध्यम से पता चला था कि मृतका की सास चिंता देवी यहां छुपकर रह रही थी। चिंता देवी का पैतृक आवास गोमिया कुम्हार टोला में है।वहीं मृतका के मायके पक्ष ने उक्त मामले में तीन आरोपियों का क्रमशः पति, ननद व सास को पुलिस में दिए आवेदन में नामजद आरोपी बनाया गया था। तत्पश्चात एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, इसमे फरार चल रहे हैं, दो आरोपीयों उनमें से एक चिंता देवी भी है जो पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही कहीं चली गई। मौके पर महिला सिपाही भी मौजूद थी।