place Current Pin : 822114
Loading...


गोमो-बरकाकाना रुट पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू।

location_on गोमिया access_time 02-Feb-21, 08:11 AM

👁 570 | toll 342



1jitendra paswan check_circle 0.5 star
Public

गोमिया । नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन गोमो- बरवाडीह रेलखंड के बीच 1 फरवरी 2021 से अप एवं डाउन पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। वहीं अप पैसेंजर 03343 का समय गोमिया रेलवे स्टेशन में सुबह 7 बजे और डाउन पैसेंजर 03344 का रात्रि में 8 बजे का समय निर्धारित किया गया है।इस संदर्भ बतातें चलें कि देशव्यापी बीमारी कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम मद्देनजर देश में लॉकडाउन लागू रहने के कारण पूरी तरह से ट्रेनों का परिचालन बाधित था। जिससे दिहाड़ी मजदूरों और अन्य यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। अब धीरे- धीरे हालात सामान्य होने लगा है जिसके कारण पूरी तरह से बाधित ट्रेनों का अब पूर्व की तरह सामान्य रूप से निर्धारित समय पर पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। उक्त जानकारी स्टेशन प्रबंधक विवेकानंद सिंह ने दी। वहीं ट्रेन का परिचालन शुरू होने से गोमिया और आसपास के यात्रियों में खुशी का लहर है।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play