आजसू नेता ने की मदद
नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित पोखरिया पंचायत के बंशी गांव निवासी 75 वर्षीय सुकर महतो की मौत बीमारी से हो गई थी । मृतक के घर की माली हालात ठीक नहीं रहने कारण रविवार को आजसू नेता दीप्पू अग्रवाल मृतक के घर पहुंच पीडित परिवार को श्राद्वकर्म के लिए सुखा खाद्यान्न सामग्री दिया । इस दौरान आजसू ऊपरघाट युवा नेता अजय मंडल, खेमलाल महतो आदि उपस्थित थे।