नावाडीह में स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का हुआ शुभारंभ
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में रविवार को स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया गया । प्रमुख पूनम देवी ने सहिया को शपथ दिलाने के साथ 13 फरवरी तक चलने वाले यह अभियान की शुरुआत कराई । प्रमुख ने कहा कि कुष्ठ रोगी से भेदभाव करने की जरुरत नहीं है । इसका समुचित इलाज सभी सरकारी अस्पताल में मुफ्त किया जाता है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कामेश्वर महतो ने बताया कि कुष्ठ रोग धीरे धीरे फैलने वाली बीमारी है । यह शरीर के चमड़े पर हल्का लाल, तांवा रंग के दाग धब्बा, शरीर में सूनापन आता है । यह माइको बैक्टेरियम लेप्री नामक बैक्टीरिया से फैलता है । जो प्रभावित व्यक्ति के छींकने से फैलता है । शुरूआती समय पर इसका इलाज कराने से मुक्ति मिल सकता है । डा महतो ने बताया कि शरीर में सूनापन, चमड़ी में लाल धब्बे आदि पाए जाने पर लोग तुरंत सहिया दीदी से संपर्क करना चाहिए । जिससे समय रहते इलाज हो सके । बीपीएम नरेश कुमार ने बताया कि यह अभियान 13 फरवरी तक चलेगा । इस दौरान सहिया दीदी गांव गांव भ्रमण कर लोगों को कुष्ठ रोग संबंधी जानकारी, लक्षण व निवारण आदि की जानकारी देते हुए लोगों को भेदभाव नहीं करने की अपील करेगी । यहां डा नजमा खातून, डा उषा सिंह, भीटीटी नीतू चौरसिया, एएनएम किरण कुमारी, अंजु कुमारी, प्रधान लिपिक मधुर गिरी, राजेश कुमार सिन्हा, भागीरथ ठाकुर, हराधन दास, उमेश प्रसाद आदि उपस्थित थे ।