नावाडीह में चिकित्सक स्वास्थ्य कर्मी एवं सहिया को लगा कोविड 19 का टीका
बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह में शनिवार को चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं सहिया को कोविड 19 टीका लगाया गया । इसका उद्घाटन प्रमुख पूनम देवी ने बीडीओ रौशन कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा कामेश्वर महतो के मौजूदगी में की । प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग सहित सहिया आदि का कार्य जनहित में काफी सराहनीय रहा । अपने जान को जोखिम में डालकर लोगों की जो सेवा की, वह प्रशंसनीय है । उन्होंने कहा कि कोविड 19 के टीका से कोरोना वॉरियर्स अपने को सुरक्षित महसूस करेंगे । यहां सीएचसी नावाडीह की डा उषा सिंह ने कोविड 19 का पहला टीका एएनएम कुमारी किरण सिंह व अंजु कुमारी ने लगाया ।डा उषा सिंह को पहला टीका लगाने पर उपस्थित लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया