नावाडीह में मनाई गई जननायक कर्पुरी ठाकुर की जयंती
राष्ट्रीय नाई महासभा बोकारो एवं कर्पुरी विकास मंच नावाडीह के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बहुउद्देशीय भवन नावाडीह में जननायक कर्पुरी ठाकुर की 97वां जयंती मनाई गई । उद्घाटन पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने जननायक के साथ बिताए पल को साझा करते हुए कहा कि कर्पुरी ठाकुर दलित, पीछड़ों के चिंतक थे । उनके द्वारा पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा मात्र से बिहार सरकार में हंडकंप मच गया था । उन्होंने जननायक के जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि कर्पुरी ठाकुर नाई नहीं अपितु पिछड़ों के नेता थे । हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार बनने के पहले झामुमो ने पिछड़ों की आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने की बात कही थी । किन्तु हेमंत सरकार के एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकार आरक्षण के प्रति गंभीर नहीं दिख रही है । महतो ने कहा कि वे दलबदलू नहीं अपितु विचार नहीं मिलने के कारण विचार बदल रहे है । पूर्व मंत्री ने भरोसा दिया कि तीन माह के अंदर नावाडीह में कर्पुरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी । राष्ट्रीय नाई महासभा के बोकारो जिलाध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने कहा कि भारत छोडो आन्दोलन के समय उन्होंने 26 महीने जेल में बिताए थे। इस दौरान दो बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहे। यह देश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे, जिन्होंने अपने राज्य में मैट्रिक तक मुफ्त पढ़ाई की घोषणा किए थे । भारतीय राजनैतिक- समाजिक जीवन में एक ऐसा ‘अखण्ड’ दीप प्रज्वलित कर गए जो युगों-युगों तक मानव जीवन के संघर्ष का प्रेरणा स्त्रोत रहेगा । हम सबो को उन्ही के राह और मार्ग पर चलनी चाहिए। मौके पर डुमरी प्रमुख सह आजसू के केन्द्रीय सचिव यशोदा देवी सहित अन्य ने भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी राजनीतिज्ञ, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । प्रदीप कुुमारवर्मा की अध्यक्षता मेें तथा शंकर ठाकुर
द्वारा संचालित कार्यक्रम में प्रमुख यशोदा देवी, ईश्वर ठाकुर, वासुदेव शर्मा, साधु महतो, इमरान अंसारी, मोहन महतो, शंकर ठाकुर, अल्लाउदीन अंसारी, उमाशंकर ठाकुर, कुँवर महतो, धनेश्वर ठाकुर, खेमलाल ठाकुर, शिवा महतो, आदित्य ठाकुर, सुनील ठाकुर भीम ठाकुर आदि उपस्थित थे ।