गोमिया । जारंगडीह रेलवे स्टेशन से जारंगडीह रेलवे साइडिंग जाने वाले रेल लाइन पर न्यू ढाबा के निकट शनिवार को 41 वर्षीय नकुल नोनिया ने पटरी पर कट कर अपनी जीवन लिला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही बोकारो थर्मल थाना के एएसआई गौतम आनंद एस आई रवि शर्मा, सुधांशु श्रीवास्तव, मिथुन मंडल तथा गोमियां जीआरपी के टेकलाल पीडी मेहता आदि लोग घटना स्थल पर पहुच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि घटना की सुचना पाते ही जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुदेश भुइयां, राकोमस कथारा एरिया सचिव विल्सन फ्रांसिस, समाजसेवी धंनजय दिवेदी, सुनील कुमार आदि लोग मौके पर पहुच घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार मृतक पुर्व में बेरमो चार नंबर मे रहते थे मगर पिछले कुछ दिनों से वे कारी पानी मे रह कर एक छोटा सा दुकान चला रहा था। मृतक का भाई और भाभी मांझी टोला में ही रहता है जहां उनका आना जाना लगा रहता था। बिते दिनो भी वह मांझी टोला आया हुआ था और इसी बीत इस ने यह घटना कर दी। ज्ञात हो कि पिछले लंबे समय से वे बीमारी से जुझ रहा था और मांसिक रूप से काफी परेशान रहता था। घटना स्थल पर पड़े शव के शरीर व हाथो पर बैंडेज लगे थे। बैंडेज क्यो लगा था इसकी जानकारी नही मिल पाई।