कथारा/जरंगडीह। कथारा फुटबॉल ग्राउंड में स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट का फाईनल मैच एमसीसी क्लब कथारा और भीम11कल्ब जारंगडीह के बीच खेला गया जिसमें एमसीसी क्लब कथारा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 54 रन का स्कोर बनाया वही भीम इलेवन ने 7 ओवर में 55 रन बनाकर जीत हासिल की इसमें मुख्य अतिथि बेरमो विधायक श्री कुमार जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह उपस्थित थे मैच में निर्णायक की भूमिका मोहम्मद आसिफ एवं शिवा ने निभाई और उद्घघोषक की भूमिका में इस्लाम कुरैशी और पिंटू ने निभाई प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से शाहिद शेख अब्दुल रशीद मुकेश सिंह आवेद राजा सोहेल राजा ने अहम भूमिका निभाई इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह जेएमएम के युवा नेता भोलू खान मोहम्मद जानी अशोक कुमार आशीष चक्रवर्ती कमल कांत सिंह चंद्रशेखर प्रसाद देवाशीस आशिफ शशी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।