गोमिया। पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद एवं बबीता देवी के मुरुबन्दा स्थित आवास रविवार को तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया में नवनियुक्त 15 आश्रित कर्मचारी पहुंचे और नेताद्वय से मिले। विधायक द्वय द्वारा नियोजन दिलाने की ऐतिहासिक पहल और आंदोलन को मंजिल तक पहुंचाने पर आभार व्यक्त किया। वहीं नवनियुक्त आश्रित कर्मचारियों ने विधायक द्वय को मिठाई खिलाते भावुक भी हुए। वहीं आश्रित कर्मचारियों ने पूर्व विधायक से कहा कि हमलोगों ने नियोजन की आस छोड़ दिया था लेकिन तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के बैनर तले माननीय पूर्व विधायक श्री प्रसाद व बबीता देवी जी के आंदोलन को रफ्तार देने से हमारे अंदर ऊर्जा का नया संचार हुआ और उम्मीद की नई किरण जगी।कहा कि पूर्व विधायक द्वय के ऐतिहासिक पहल और यूनियन के चट्टानी नेतृत्व से हम सभी आज नियोजनरत हैं। इसके लिए हम सभी आश्रित कर्मचारी पूर्व विधायक श्री प्रसाद एवं बबीता देवी एवं यूनियन के पदाधिकारियों के प्रति सदैव समर्पित और आभारी रहेंगें और पूरे जीवन याद रखेंगें। आश्रित कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के प्रति भी आभार जताया और कहा कि उन्होंने हमारे दुख दर्द को गंभीरता से समझा और हमारा हक, अधिकार दिलाया। वहीं पूर्व विधायको ने नवनियुक्त कर्मचारियों को अपना आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। साथ हीं बताया कि पूरे राज्य का यह इकलौता मामला बना, जिसमें वन टाइम डिस्पेंशन के तहत इनलोगों को नियोजन प्राप्त हुआ, आपसभी मन लगाकर काम करें और परिवार का अच्छे से पालन-पोषण करें।इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार बताते चलें कि 15 आश्रितों के अलावे पांच आश्रितों को बीते वर्ष 23 मार्च को नियोजन दिलाया गया था। मौके पर यूनियन के महामंत्री बबूली सोरेन, उपाध्यक्ष जयराम हांसदा, सचिव बुधन सोरेन, कोषाध्यक्ष बालचंद किस्कू आदि उपस्थित थे।