गोमिया । पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद के मुरुबन्दा स्थित आवास पर रविवार को गोमिया प्रखंड अंतर्गत होसिर पूर्वी व पश्चिमी पंचायत के सैंकड़ो फरियादी पहुंचे और ईंट-भट्ठों के मामले में प्रशासन द्वारा परेशान किए जाने से राहत दिलाने की गुहार लगाई। फरियादियों ने कहा कि हम प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं के लिये बांग्ला ईंट-भट्ठों से ईंट तैयार कर रहे हैं। लेकिन हाल के दिनों में प्रशासन द्वारा इसे लेकर परेशान किया जा रहा है। बंद करने के लिये कहा जा रहा है या ध्वस्त करने की चेतावनी दी जा रही है। ऐसे में हम सभी के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है। मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है। फरियादियों की बातों को सुनने के बाद पूर्व विधायक ने उन्हें आश्वस्त किया कि अगर आपलोगों के द्वारा सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के सभी मानकों का पालन करते हुए ईंट भट्ठों का संचालन कर रहे हैं ,इसके वावजूद अगर आपको प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है तो मैं मामले पर प्रशासनिक पदाधिकारियों से बात करेंगें। उनके आश्वासन के बाद फरियादियों ने इस पर खुशी जताई।