गोमिया संवाददाता जितेंद्र पासवान का रिपोर्ट
गोमिया के विस्थापित बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को गोमिया के थाना प्रभारी आशीष खाखा से शिष्टाचार मुलाकात करते हुए पुष्प गुच्छ देकर गोमिया थाना में बतौर नवनियुक्त थाना प्रभारी के पद पर पदास्थापित होने पर बधाई दिया। इस मौके गोमिया थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था और अच्छे पुलिसिंग में सहयोग करने का अपील किया।उन्होंने कहा कि पुलिस जनता की रक्षा के लिए हीं हैं और हमेशा तत्पर रहेगा। इस मौके पर समाजसेवी सह संरक्षक शंकर पासवान ,अध्यक्ष बंटी उरांव, कार्यकारी अध्यक्ष अमित पासवान ,उपाध्यक्ष गणेश यादव, सचिव मित्रजीत यादव, कोषाध्यक्ष विनोद यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।