गोमिया। प्रतिनिधि
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी गोमिया अंचल के नेतृत्व में शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक मध्य पूर्व रेल धनबाद के नाम गोमिया रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में गोमो बरकाकाना रेलखंड में लोकल पैसेंजर ट्रेन परिचालन की शुरुआत की मांग की है। मौके पर राज्य परिषद के सदस्य इफ्तेखार महमूद ने कहा है कि लोकल ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा ग्रामीण की आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। लिहाजा पैसेंजर ट्रेन के परिचालन के लिए लगातार रेल प्रबंधन से आग्रह किया जाता रहा है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 से काफी प्रभावित दिल्ली में नवंबर 2020 से मेट्रो ट्रेनें चालू कर दी गई है। मुंबई शहर के अंदर भी चलने वाली ट्रेनें शुरू की जा चुकी है। बिहार में भी लोकल ट्रेन चल रही है। गोमो बरकाकाना चोपन रेलखंड के इलाका में उक्त महानगरों के अपेक्षा बहुत ही कम या नहीं के बराबर कोविड महामारी का प्रभाव रहा है। ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण गोमो चोपन रेलखंड से जुड़े इस क्षेत्र के वासी उपेक्षा के शिकार हो रहे हैं। पिछले 3 माह पूर्व सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण 12 अक्टूबर को डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन पर धरना देकर लोकल पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की थी। इसके बावजूद भी आज तक ग्रामीणों की मांग पूरी नहीं की गई है। एक बार फिर मंडल रेल प्रबंधक से इस विषय पर गंभीरता से लेते हुए लोकल ट्रेनों को चलाने की मांग की गई है। माकपा के अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक अंचल सचिव अनवर रफी, सहायक सचिव देव आनंद प्रजापति ने गोमिया रेल प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा है।