गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के छिलका पुल के निकट बोकारो खनन पदाधिकारी गोपाल दास व अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने अवैध बंगला ईट भट्ठा में बुलडोजर चलकर ध्वस्त कर दिया। अपने साथ बेरमो अंचल अधिकारी मनोज कुमार, गोमिया सीआई सुरेश बरनवाल, पेटरवार अंचल अधिकारी प्रणो अम्बष्ट के साथ बेरमो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र सिंह कथारा ओपी थाना प्रभारी बाबू आनंद भगत थाना प्रभारी व अंचलाधिकारी सहित बल मौजूद थे। प्रशासन व पुलिस की बड़ी जुटान को देखते ही कोनार नदी किनारे चल रहे अवैध बंगला ईट भट्ठो के मालिक और मजदूर वहां से फरार हो गए। आखिरकार पुलिस व प्रशासन ने जेसीबी मशीन मंगवा कर अवैध बंगला भट्ठे को ध्वस्त करने का काम किया। इस संबंध में बोकारो जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास व बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि सूचना मिली थी कि गोमिया एवं बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र को विभाजित करने वाली छिलका पुल के समीप अवैध ईंट भठ्ठे का कारोबार चल रहा है। इसी आलोक में आज इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। नदियों के किनारे ईंट भट्ठों के कारण मिट्टी का कटाव हो रहा है। नदियों को बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जहां भी अवैध रूप से ईंट भट्ठे बनाने का कार्य किया जायेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी उन्होने कहा कि किसी प्रकार का अवैध बंगला ईंट भट्ठा का कारोबार नही चलने दिया जाएगा। ईंट भट्ठे का कारोबार करने वालो पर कड़ी कड़ी करवाई की जायेगी।