गोमिया। गोमिया प्रखंड कार्यालय सभागार में शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में बीआरपी, सीआरपी एवं बीआरसी कर्मी उपस्थित हुए। तत्पश्चात गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो ने प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी विद्यालयों में बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो इसको लेकर शिक्षा विभाग के कर्मियों को सख्त आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए एवं पुस्तक वितरण,एम डी एम का एस एम एस , छात्र उपस्थिति, शिक्षक उपस्थिति, विद्यालय अनुश्रवण, छात्रवृति इत्यादि पर गहन समीक्षा किया गया। गोमिया बीडीओ श्री महतो ने शिक्षा विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत सभी विद्यालयों में बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध हो इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिया गया है। साथ ही इस दौरान पुस्तक का भी वितरण किया गया। बैठक में गोमिया शिक्षा विभाग के कई कर्मी शामिल हुए।