आईईएल। गोमिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गुरुद्वारा रोड स्थित प्रभात होटल के मालिक बिनोद कुमार के पुत्र अंशल प्रभात ने बारहवीं साइंस की परीक्षा में 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। बता दें कि कुछ महीने पूर्व भी अंशल प्रभात ने जेईई-मेन-1 परीक्षा में 97.91 अंक प्रतिशत एवं जेईई-मेन–2 में भी 98.54 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। जानकारी के अनुसार अंशल प्रभात सर्वप्रथम मैट्रिक परीक्षा में भी विद्यालय टॉपर रहा था तत्पश्चात अंशल के द्वारा लगातार शानदार सफलता पर परिवार, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बताते चलें कि अंशल की शुरुआती शिक्षा प्ले ग्रुप स्कूल, गोमिया से हुई। इसके बाद उन्होंने क्लूनी कॉन्वेंट, रांची से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। वर्तमान में वे डीपीएस, रांची से 12वीं की पढ़ाई कर साइंस में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। अंशल के पिता बिनोद कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि अंशल बचपन से ही वे एक मेधावी छात्र रहे हैं और अपनी कड़ी मेहनत व समर्पण से यह सफलता प्राप्त की है। बता दें कि अंशल की इस उपलब्धि पर परिवार के सदस्यों के साथ-साथ पूरे गोमिया क्षेत्र में खुशी का माहौल है। उनके इस शानदार प्रदर्शन से क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि अगर वे मेहनत और लगन से पढ़ाई करें तो किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। परिजनों ने उनकी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अंशल शुरू से ही पढ़ाई में रुचि रखते थे और हमेशा मेहनत से आगे बढ़ते रहे हैं। वहीं अंशल के इस सफलता पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों, शिक्षकों और समाजसेवियों ने शुभकामनाएं देकर खुशी जाहिर की हैं।