place Current Pin : 822114
Loading...


पिट्स मॉडर्न स्कूल के 10वीं के छात्र रौनक कुमार 98.2% अंक प्राप्त कर सफलता का लहराया परचम

location_on गोमिया न्यूज access_time 14-May-25, 10:02 AM

👁 663 | toll 461



Anonymous
Public

आईईएल । पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया का 10वीं बोर्ड का परिणाम बेहतर रहा । 189 विद्यार्थी 10 वीं बोर्ड में शामिल हुए थे जिसका परिणाम शत प्रतिशत रहा। 189 विद्यार्थी में से 23 विद्यार्थी 90% अंक,70 विद्यार्थी 80% एवं 96 विद्यार्थी 60% अंक प्राप्त किया । रौनक राज 98.2℅ , श्रुति जैन 96.4℅ , अंशु कुमार नायक 95.8℅, मोहम्मद आकिब 95.8℅ , अश्लेषा श्रीवास्तव 955.4, ओम कुमार 94.4℅ , अंकित कुमार रवानी 94℅, श्रेयांश चंद्र 94℅ , अनुष्का कपूर 93.4 ℅, आकाश कुमार नाग 93.4℅ अनिकेत कुमार 93.2% और कृतिका सिंह 93℅ अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया। रौनक राज संस्कृत और गणित में 100 , मोहम्मद आकिब आईटी में 100 , श्रुति जैन संस्कृत में 98 , अंशु कुमार नायक गणित में 99 , आकाश कुमार नाग आई टी में 99 अंक प्राप्त किया। वहीं इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह शिक्षकों और विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का परिणाम है। मैं इस अवसर पर उन सभी शिक्षकों का हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने आपको ज्ञान प्रदान करने के साथ-साथ सही मूल्य और नैतिकता का पाठ भी पढ़ाया ।उनकी अनवरत प्रेरणा और समर्थन के बिना यह संभव नहीं था ।मैं अभिभावकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने आपके सपनों को साकार करने में हर कदम पर आपका साथ दिया। अभिषेक विश्वास महाप्रबंधक आई.ई.पी.एल. गोमिया और विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अरिंदम दासगुप्ता ने सफल विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएँ दिए।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play