गोमिया। गोमिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ससबेडा पूर्वी पंचायत सचिवालय परिसर में माहेर संस्था के द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ससबेडा पूर्वी पंचायत के मुखिया अंशु कुमारी, विशिष्ट अतिथि आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो, समाजसेवी पिंटू पासवान, माहेर संस्था के इंचार्ज राजेश कुजूर, सेंटर संचालक तैयबा खातून, ब्यूटीशियन शिक्षिका निशा सिंह, सब इंस्पेक्टर विमल कुमार शर्मा, पंचायत सचिव पुष्पा कुमारी, पिंटू पासवान, मुख्य रूप से उपस्थित थे। तत्पश्चात मेंहदी प्रतियोगिता में युवतियों एवं महिलाओं के द्वारा एक बढ़कर एक रंगमोहक मेंहदी का प्रदर्शन किया गया एवं इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता जीविका कुमारी, द्वितीय विजेता ईशा विश्वकर्मा, तृतीय विजेता मुस्कान खातून रही। कार्यक्रम के पश्चात सभी विजेताओं को प्राईज देकर सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि मुखिया अंशु कुमारी ने कही कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में विभिन्न त्यौहारों पर प्रदर्शित भारत की परंपरा और रीति-रिवाजों के प्रति रुचि पैदा करना भी था। इस प्रतियोगिता में बहुत से विद्यार्थियों ने अपने समूह की श्रेणी के अनुसार भाग लिया और सुंदर और कलात्मक डिजाइनों के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। वहीं विशिष्ट अतिथि आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल कुमार महतो ने कहा कि ससबेडा पूर्वी पंचायत सचिवालय परिसर में बेहतरीन मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस दौरान युवतीयों एवं महिलाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगमोहक मेंहदी का प्रदर्शन किया गया जो कि काफी सराहनीय है एवं मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से संस्कृतियों को जोड़ना और शांति को बढ़ावा देना इस तरह के आयोजन होने से युवतियों एवं छात्रों के मानसिक एवं स्मरण शक्ति का संपूर्ण विकास होती है। वहीं ब्यूटीशियन शिक्षिका निशा सिंह ने कही कि आज ससबेड़ा पूर्वी पंचायत सचिवालय परिसर में मेंहदी प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ मेंहदी प्रतियोगिता में शामिल सभी लोगों के द्वारा बेहतरीन कलाकारी का प्रदर्शन कर लोगों को एक सकारात्म संदेश देने का कार्य किया गया। मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी पिंटू पासवान ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह आयोजन होने से लोगों को एक बेहतरीन संदेश मिलता है। यह आयोजन न केवल पारंपरिक कला को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक कदम है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सकारात्मक पहल है।
आज ससबेडा पूर्वी पंचायत सचिवालय परिसर में स्थानीय महिलाओं एवं युवतियों ने मेंहदी प्रतियोगिता में जो प्रदर्शनी कर लोगों को बेहतरीन संदेश दिया है। इस प्रकार आयोजन होने से क्षेत्र में एक सकारात्म संदेश मिलता है। वहीं इस मौके पर काफी संख्या में महिलाओं एवं युवतियां उपस्थित हुई।