आईईएल। गोमिया साहू समाज के द्वारा बोकारो जिला तैलिक कल्याण समिति के निवर्तमान एवं निवर्तमान 20 सूत्री उपाध्यक्ष बोकारो जिला लक्ष्मण कुमार नायक एवं तैलिक कल्याण समिति के जिला के पदाधिकारी गण को गोमिया साहू समाज के द्वारा एवं ललपनिया साहू समाज के द्वारा स्वागत किया गया । वहीं इस संबंध में निवर्तमान अध्यक्ष विनेश कुमार नायक कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए अब हम लोग खरा उतरेंगे और सभी का साथ लेकर एवं सभी वर्ग के समाज की अच्छाई को अपने समाज में लाकर अपने समाज को सशक्त बनाएंगे। वहीं निवर्तमान बीस सूत्री अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक ने कहा कि समाज को संगठित, शिक्षित एवं एकत्रित करना हम सबका दायित्व है इसी लक्ष्य अनुरूप कार्य किया जाएगा। मौके पर तैलिक कल्याण समिति के महासचिव दुलाल प्रसाद ने कहा कि समाज को शिक्षा सशक्त बनाने में सभी गणमान्य लोगों को आगे आकर पहल करनी चाहिए जिससे हमारा समाज एक बेहतरीन रूप से विकसित एवं मजबूत के साथ साथ संगठित हो सके। इस दौरान मुख्य रूप से बोकारो जिला तैलिक कल्याण समिति के महासचिव दुलाल प्रसाद अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद अध्यक्ष रंजीत कुमार,रामू कुमार, रामदेव प्रसाद, जुगल प्रसाद, पवन कुमार , भुवनेश्वर साव, मुकेश कुमार, एवं लालपनिया से महेंद्र साहू, लीला साहू, सूरज नायक, तेजो साव सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।